सरयांज: (HD News); आस्था और भक्ति से ओतप्रोत वातावरण में मां भगवती का विशाल जागरण आगामी 20 जून 2025 को सरयांज पट्टा में आयोजित किया जा रहा है। इस जागरण का आयोजन शारदा जागरण मंडल सरयांज पट्टा द्वारा किया जा रहा है, जिसमें बाड़ीधार के आसपास के गांवों से श्रद्धालु जुटेंगे।
जागरण में Dixit Art Group Kasauli अपनी भव्य प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर करेगी। कार्यक्रम में देवी-देवताओं की झांकियां, भक्तिमय गीत-संगीत और भव्य मंचन प्रमुख आकर्षण होंगे।
जागरण आयोजन समिति ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरी श्रद्धा व भक्ति के साथ मां भगवती को समर्पित रहेगा। कार्यक्रम में देवी के विभिन्न रूपों का मंचन किया जाएगा और संगीत की स्वर लहरियों से माहौल भक्तिमय बना रहेगा।
यह आयोजन ग्राम की एकता, श्रद्धा और सांस्कृतिक परंपराओं का अद्भुत संगम होगा, जिसमें गांव के प्रत्येक घर का सहयोग विशेष रूप से सराहनीय है। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करें। 