हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिनों तक मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। वीरवार को चार जिलों में और शुक्रवार को पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है। पढ़ें पूरी खबर..
शिमला: (HD News); हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिन मौसम के तेवर कड़े रहने वाले हैं। मौसम विभाग ने वीरवार और शुक्रवार को राज्य के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
आज यानी वीरवार को मौसम विभाग ने कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और सिरमौर जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन जिलों के अलावा, अन्य जगहों पर भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।

इसी तरह शुक्रवार को पांच जिलों में बारिश का अलर्ट रहेगा। इनमें कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर शामिल हैं। यहां गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, 6 सितंबर से मौसम में कुछ सुधार देखने को मिल सकता है और भारी बारिश से थोड़ी राहत मिलेगी। हालांकि, 9 सितंबर तक प्रदेश में मौसम पूरी तरह साफ नहीं होगा और रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहेगा।
प्रशासन ने लोगों को आगाह करते हुए कहा है कि इस दौरान नदियों-नालों के पास न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। भारी बारिश की स्थिति में यात्रा से बचने और जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।