बनखंडी: (हिमदर्शन न्यूज़); विश्वविख्यात शक्तिपीठ बगलामुखी मंदिर बनखंडी में हवन - यज्ञ शुरू करने की मांग उठी है। इसको लेकर बाकायदा बगलामुखी मंदिर के पुजारी वर्ग ने मंदिर अधिकारी पवन बडियाल के नेतृत्व में एस.डी.एम, देहरा धनवीर ठाकुर के माध्यम से डी.सी. कांगड़ा को ज्ञापन भेजा है और मांग की है कि मंदिर में हवन किए जाने की अनुमति दी जाए।
पुजारी वर्ग ने एस.डी.एम. के माध्यम से डी.सी. को भेजा ज्ञापन -
बनखंडी : बगलामुखी मंदिर बनखंडी में हवन - यज्ञ करवाने की अनुमति को लेकर एस.डी.एम. देहरा धनवीर ठाकुर को ज्ञापन सौंपते मंदिर अधिकारी तथा ब्राह्मण ।
बगलामुखी मंदिर के मंदिर अधिकारी पवन बडियाल और ब्राह्मणों ने कहा कि ज्ञापन में बताया गया है कि बगलामुखी मंदिर में बने हवनकुंड काफी बड़े - बड़े हैं , जिनमें हवन करवाने सरकार द्वारा बनाई गई एस.ओ.पी. के अनुसार उचित सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए हवन - यज्ञ करवाया जा सकता है।
ऐसे में उनका आग्रह है कि बगलामुखी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए तथा मंदिर में कार्य करने वाले सभी ब्राह्मण वर्ग तथा कर्मचारी वर्ग की रोजी - रोटी को मद्देनजर रखकर बगलामुखी मंदिर में हवन करवाने की अनुमति प्रदान की जाए। इस दौरान मंदिर अधिकारी पवन बडियाल, आचार्य दिनेश रत्न , पंडित विपिन शास्त्री, पंड़ित जीवन शर्मा, पंडित मुकेश उपस्थित रहे।