हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पूर्व विधायक पर हुए गोलीकांड में पुलिस ने हिरासत में लिए पांच आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान रितेश, मंजीत नड्डा और रोहित राणा के रूप में हुई है। मंजीत नड्डा और रोहित राणा पर रेकी करवाने का आरोप है। वहीं, दो आरोपी शूटरों की एक इंस्टा वीडियो भी वायरल हो रही है जिस पर पंजाबी गाना लगा है। ये आरोपी हरियाणा के रोहतक के रिटौली गांव के बताए जा रहे हैं।
बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर फायरिंग करने वाले आरोपियों को ढूंढने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। एसआईटी के गठन के बाद इस पर तेजी से काम किया जा रहा है। इसी बीच हमलावरों की संभावित तस्वीरें भी सामने आई हैं। वहीं 2 आरोपियों का एक इंस्टा वीडियो भी सामने आया है जोकि हरियाणा के रोहतक जिला के एक गांव के रहने वाले हैं और दोनों पहलवान बताए जा रहे हैं।

हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन पुलिस को आशंका है कि इन्हीं ने पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर गोलियां चलाई थीं। पुलिस की टीमें इन्हें ढूंढने में जुटी हैं। वहीं, हमलावरों की एक सीसीटीवी फुटेज भी मिली है, जिसमें वे आते और वारदात को अंजाम देने के बाद जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। सूचना यह भी है कि पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को डिटेन किया है, जिनमें से 3 को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल इसकी जानकारी मीडिया को नहीं दी गई है।

बता दें कि शुक्रवार को होली के दिन कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर जब अपने आवास में मौजूद थे तो उसी दौरान हमलावरों ने उन पर गोलियां बरसाईं। हमलावरों ने इस दौरान 22 से 24 राऊंड फायर किए। इस दौरान एक गोली बंबर ठाकुर को बाईं टांग में लगी जबकि दो गोलियां उनकी सुरक्षा में तैनात पीएसओ संजीव कुमार को (एक गोली पेट के पास और दूसरी गोली टांग में) लगीं।
इसके बाद बंबर ठाकुर को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला और पीएसओ को एम्स बिलासपुर में भर्ती किया, जहां उनको उपचार दिया गया। मामले को लेकर डीआईजी सैंट्रल रेंज सौम्या के नेतृत्व में गठित एसआईटी पूरे मामले की जांच कर रही है।
