सोलन जिले के अर्की में पुलिस ने अपनी मुस्तैदी का परिचय देते हुए कार चोरी के एक मामले को मात्र 24 घंटे में सुलझा लिया। पुलिस ने स्थानीय युवक को गिरफ्तार कर चोरी की गई लगभग 5 लाख रुपये मूल्य की गाड़ी बरामद कर ली है। इस तेज कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना हो रही है। पढ़ें पूरी खबर..
सोलन, 2 अगस्त 2025 ; ( HD News); अर्की पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर कार चोरी के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस ने चोरी की गई गाड़ी को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता सुरेंद्र कुमार, निवासी तनसेटा गांव (अर्की), ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 1 अगस्त की सुबह उनकी गाड़ी (नंबर CH-01AQ-8707) घर के ऊपर बनी पार्किंग से चोरी हो गई है। उन्होंने बताया कि गाड़ी की कीमत करीब 5 लाख रुपये है।

शिकायत मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर स्थानीय निवासी 25 वर्षीय मनीष कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोरी की गई गाड़ी भी बरामद कर ली है। शनिवार को आरोपी को माननीय न्यायालय अर्की में पेश किया गया, जहाँ से उसे तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है। मामले की पुष्टि डीएसपी संदीप शर्मा ने की है।
अर्की पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यह साबित होता है कि सतर्कता और तकनीकी साक्ष्यों के सही उपयोग से गंभीर अपराधों का तेजी से खुलासा संभव है। इस मामले में पुलिस ने न केवल चोरी की गई गाड़ी बरामद की बल्कि आरोपी को भी सलाखों के पीछे पहुंचाया, जिससे स्थानीय लोगों में सुरक्षा का विश्वास और मजबूत हुआ है।