हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक बैंक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने सनसनी फैला दी है। मोरसिघीं एसबीआई शाखा में कार्यरत और पूर्व नेवी कर्मी विपिन कुमार का शव बललू गांव के पास उनकी कार में मिला। घटना के हालात और मिले सबूत इस मामले को रहस्यमय बना रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर..
बिलासपुर: (HD News); हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक बैंक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया है। मोरसिघीं स्थित एसबीआई शाखा में कार्यरत और पूर्व नेवी कर्मी विपिन कुमार (47), निवासी भपराल घुमारवीं, का शव बललू गांव के पास उनकी ही गाड़ी से बरामद हुआ।
जानकारी के अनुसार, विपिन कुमार अपने परिवार के साथ बललू में किराये के मकान में रहते थे। उनके पिता प्रकाश चंद ग्राम पंचायत भपराल के प्रधान हैं। घटना के समय गाड़ी अंदर से बंद थी, जिससे मामले ने और भी रहस्य का रूप ले लिया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि विपिन के मुंह पर मास्क लगा था और उसके ऊपर टेप बांधी गई थी। गाड़ी के भीतर से एक सिलिंडर भी बरामद हुआ है। ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें सिविल अस्पताल घुमारवीं पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखा गया है और मौत के कारणों की पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही होगी। डीएसपी चंद्रपाल ने बताया कि पुलिस ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गहन जांच शुरू कर दी है।
बिलासपुर जिले में SBI कर्मचारी विपिन कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके को सकते में डाल दिया है। घटनास्थल से मिले मास्क, टेप और सिलिंडर ने मामले को और रहस्यमय बना दिया है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा।