सोलन में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। जगह-जगह भूस्खलन और सड़कों के बाधित होने के बीच जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए 26 अगस्त 2025 (मंगलवार) को जिले के सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थान, कॉलेज, आईटीआई, नर्सिंग, पॉलिटेक्निकल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर..
सोलन (HD News): जिला सोलन में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जगह-जगह भूस्खलन और सड़कों पर पानी भरने के कारण परिवहन व्यवस्था प्रभावित हो रही है। ऐसे हालात में जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए 26 अगस्त 2025 (मंगलवार) को पूरे जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) सोलन के चेयरमैन एवं उपायुक्त मनमोहन शर्मा द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालय, कॉलेज, नर्सिंग संस्थान, आईटीआई, पॉलिटेक्निकल, वोकेशनल ट्रेनिंग संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। यह कदम छात्रों की सुरक्षा और उनकी आवाजाही में आ रही कठिनाइयों को देखते हुए उठाया गया है, क्योंकि मौसम विभाग ने जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए 25 और 26 अगस्त को भारी वर्षा की चेतावनी दी है।

हालांकि, आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ को अपने-अपने संस्थानों में उपस्थित रहकर नियमित कार्य करना होगा। प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों और संस्थानों को इस आदेश की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
जिले में लगातार हो रही भारी वर्षा और मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनज़र प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का निर्णय लिया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में सतर्क रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें।