सोलन (HD News): हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत ग्राम पंचायत बलेरा (तहसील अर्की, जिला सोलन) में 25 अगस्त 2025 को नशा निवारण समिति का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंचायत प्रधान आशिष कौशल ने की।
इस अवसर पर उपप्रधान लेखराज, बीडीसी सदस्य शशि कांत शर्मा, प्रिंसिपल नरेश ठाकुर, सचिव धर्मेंद्र शर्मा, आशा वर्कर कांता देवी, समाजसेवक अमरनाथ कौशल एवं जीत राम ठाकुर समिति के सदस्य बनाए गए। वहीं पुलिस विभाग की ओर से पुलिस कांस्टेबल विशाल शर्मा ने बैठक में भाग लिया।

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पंचायत क्षेत्र में किसी भी प्रकार का नशा और नशे से जुड़ी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पंचायत और पुलिस विभाग संयुक्त रूप से इस पर कड़ी निगरानी रखेंगे। साथ ही यह भी तय हुआ कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए पंचायत स्तर पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
इस मौके पर धीरेज ठाकुर, प्रियंका भाटिया, देव राज, मदन ठाकुर सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।