नालागढ़: (HD News); राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुंडलू में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में बच्चों ने पूरे गांव में घूमकर लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में बताया और नारे लगाकर सभी से नियमों का पालन करने का संदेश दिया।
रैली में विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज शर्मा, सड़क सुरक्षा क्लब के इंचार्ज सुनील कुमार, हिंदी प्रवक्ता सुषमा शर्मा, डीपीई अमर चंद, पीईटी रीता, व अन्य शिक्षकगण रविंद्र कुमार, जसवीर ठाकुर, प्रवीण और कार्यालय अधिकारी बलविंद्र कुमार बच्चों के साथ मौजूद रहे। सभी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और मार्गदर्शन प्रदान किया।

रैली के दौरान, बच्चों को सड़क पर सुरक्षित चलने के नियमों, यातायात संकेतों और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखने के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। सड़क सुरक्षा क्लब के इंचार्ज सुनील कुमार ने विशेष रूप से बच्चों को यह बताया कि कैसे रैली के माध्यम से जागरूकता फैलाकर दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।
विद्यालय की इस पहल से बच्चों और ग्रामीणों दोनों में सड़क सुरक्षा के प्रति सजगता और जिम्मेदारी का संदेश गया।
यह रैली न केवल छात्रों को बल्कि पूरे समुदाय को सड़क सुरक्षा के महत्व के प्रति जागरूक करने का प्रयास है। विद्यालय प्रशासन ने भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों को जारी रखने का आश्वासन दिया है।