बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश): (HD News); जिला बिलासपुर के झंडूता उपमंडल के भल्लू घाट पुल के पास सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक निजी बस पर भूस्खलन की चपेट में आने से 15 लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो बच्चे घायल हुए हैं जबकि एक व्यक्ति अब भी लापता बताया जा रहा है।
जिला आपातकालीन संचालन केंद्र बिलासपुर से मिली रिपोर्ट के अनुसार, बस में कुल 18 लोग सवार थे। मृतकों में 11 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं। घायलों को AIIMS बिलासपुर में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।

मृतकों की पहचान सरिफ खान, राजेश कुमार, चूनी लाल, राजीव (उर्फ सोनू), बक्शी राम, नरेंद्र शर्मा, कृशन लाल, मास्टर नक्श, प्रवीण कुमार, अंजना देवी, मास्टर आरव, कंता देवी, विमला देवी, कमलेश देवी और संजीव कुमार के रूप में हुई है। घायलों में 10 वर्षीय आसुषी और 8 वर्षीय शौर्य शामिल हैं।

लापता व्यक्ति की पहचान राहुल (18 वर्ष), पुत्र संजीव कुमार, तहसील बरसर, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

🛈 डिस्क्लेमर:
इस समाचार में दी गई सभी जानकारी जिला आपातकालीन संचालन केंद्र, बिलासपुर (HP) द्वारा जारी Action Taken Report पर आधारित है। हिमदर्शन समाचार इस घटना से जुड़ी किसी भी तथ्यात्मक त्रुटि या प्रशासनिक आंकड़ों में परिवर्तन के लिए जिम्मेदार नहीं है। जानकारी को जनहित में प्रकाशित किया गया है ताकि लोग स्थिति की वास्तविकता से अवगत हो सकें।
