हिमाचल प्रदेश के बद्दी क्षेत्र के खेड़ा गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां पति-पत्नी के बीच हुए विवाद ने एक महिला की जान ले ली। किराये के मकान में रहने वाली प्रवासी महिला संगीता की उसके ही पति ने कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी और फरार हो गया। घटना के समय उनकी चार साल की बच्ची उसी कमरे में मौजूद थी और रातभर अपनी मृत माँ के पास सोती रही। सुबह परिजनों को इस दुखद घटना का पता चला, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
बद्दी/मानपुरा: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के मानपुरा थाना अंतर्गत खेड़ा गांव में बीते रोज शनिवार की सुबह दर्दनाक वारदात सामने आई। किराए के मकान में रह रही एक प्रवासी महिला की उसके पति ने कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। मृतका की चार वर्षीय बेटी पूरी रात मां के पास ही सोती रही, जबकि मां की सांसें थम चुकी थीं। घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

मृतका की पहचान संगीता (पत्नी चुन्नू कुमार सहानी) निवासी चिटखाल, जिला सिवान (बिहार) के रूप में हुई है। दोनों खेड़ा गांव में पिछले कुछ समय से परिवार सहित रह रहे थे। पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर जमकर विवाद हुआ। इसी दौरान संगीता का पिता, जो कुछ दूरी पर ही रहता है, लगभग रात 11 बजे कमरे पर पहुँचा और दोनों को काफी देर तक समझाता रहा। जब स्थिति शांत होती दिखी तो वह लौटकर अपने कमरे में चला गया।
लेकिन आधी रात में स्थिति बदल गई। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी चुन्नू ने पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी और कमरे को बाहर से बंद कर फरार हो गया। सुबह करीब 6 बजे जब संगीता का पिता राज राम कमरे में पहुंचा तो दरवाजा बाहर से बंद था। दरवाजा खोलने पर वह स्तब्ध रह गया—संगीता निर्जीव पड़ी थी और चार साल की मासूम बच्ची मासूमियत से अपनी मां के पास सो रही थी।

राज राम ने तुरंत पंचायत प्रधान को सूचना दी, जिसके बाद 9:30 बजे पुलिस मानपुरा थाने से मौके पर पहुँची। एसपी विनोद धीमान, एएसपी अशोक वर्मा और डीएसपी योगराज ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।
एएसपी अशोक वर्मा ने कहा - “प्रारंभिक जांच में महिला की मौत गला घोंटने से होना प्रतीत हो रही है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटा लिए हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स बिलासपुर भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारणों की अंतिम पुष्टि होगी।”
पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी हैं। ग्रामीणों की मानें तो हाल के दिनों में पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ने लगा था।
घटना के बाद चार साल की बच्ची की देखरेख फिलहाल परिजनों के पास होगी। पुलिस ने मनोवैज्ञानिक सहायता की भी व्यवस्था रखने की बात कही है।
पुलिस का दावा :
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है। दबिशें बढ़ाई गई हैं और सीमावर्ती क्षेत्रों, बस स्टैंड सहित संभावित ठिकानों पर निगरानी कड़ी कर दी गई है। “आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” - पुलिस
खेड़ा गांव में हुई यह घटना घरेलू तनाव और संबंधों में बढ़ रही कठोरता की दर्दनाक तस्वीर पेश करती है। पुलिस ने फॉरेंसिक साक्ष्य जुटा लिए हैं और हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की अंतिम पुष्टि की जाएगी। फिलहाल, मासूम बच्ची और परिवार सदमे में हैं, जबकि पूरे मामले पर स्थानीय लोगों और प्रशासन की नजर बनी हुई है। आरोपी की गिरफ्तारी आने वाले समय में केस की दिशा स्पष्ट करेगी।