ध्यान रहे कि खतरा सिर्फ '2019 नोवल कोरोना वायरस' से है, जो चीन में फैला है। कोरोना वायरस के 4 प्रकार दुनिया में पहले से हैं लेकिन ये वायरस जानलेवा नहीं, इसलिए डरने की जरूरत नहीं राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 2 मरीज पहुंचे, जिन्हें कोरोना पॉजिटिव था, लेकिन वह पुराना वायरस था।
अगर आप अपने मन से कोरोना वायरस की जांच कराते हैं और रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो डरें नहीं। जिस कोरोना वायरस की जांच आपने कराई है, वह आम वायरस है। उससे डरने की बात नहीं है। खतरा उस कोरोना वायरस से है, जो अभी चीन में फैला हुआ है। देश और दुनिया में पहले से मौजूद पुराने कोराना वायरस से कोई खतरा नहीं है। चीन में जो कोरोना वायरस फैला है, वह नया वायरस है। उसका नाम '2019 नोवल कोरोना वायरस' है। इसे COVID-19 के नाम से भी जानते हैं। यह वायरस अभी तक दिल्ली में नहीं है। इसकी पहचान दिल्ली में सिर्फ दो लैब में हो सकती है। ये एम्स और एनसीडीसी की लैब हैं। ऐसे में बिना वजह न तो जांच कराएं और अगर जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आए तो डरें नहीं और ना ही पैनिक फैलाएं।
आरएमएल में पहुंचे ऐसे ही मरीज
राम मनोहर लोहिया अस्पताल के रेसपिरेटरी डिपार्टमेंट के डॉक्टर देश दीपक ने बताया कि मंगलवार दो ऐसे मरीज उनके यहां पहुंचे। उनकी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव था। दरअसल, यह पुराना कोरोना वायरस का संक्रमण था, जो हमारी सोसायटी में पहले से मौजूद है। इस वायरस का असर नाम मात्र है। ऐसे में अगर लोग जांच कराएंगे, तो उनमें से कुछ में यह पॉजिटिव आ भी सकता है। लेकिन यह वह वायरस नहीं है, जो चीन में फैला है। इसलिए इसके पॉजिटिव आने से भी डरने की कोई बात नहीं है। डॉक्टर दीपक ने बताया कि अभी लोग कोरोना का नाम सुन कर ही जांच कराने आ जा रहे हैं। यह सही नहीं है। ऐसा करना बिना वजह पैनिक फैलाना है।
4 कोरोना वायरस पहले से ऐक्टिव
डॉक्टर दीपक ने कहा कि कोरोना कोई नया वायरस नहीं है। पहले से यह वायरस एक्टिव है। एक परिवार की तरह इस वायरस के कई प्रकार हैं, जो पूरी दुनिया में एक्टिव हैं। उन्होंने कहा कि कॉमन रूप से पहले से कोरोना के 4 वायरस एक्टिव हैं, लेकिन यह साधारण वायरस की तरह हैं। इनसे आमतौर पर कोई नुकसान नहीं होता। यहां तक कि संक्रमित इंसान को पता भी नहीं चलता है कि उनके शरीर में यह वायरस है। ऐसे में जांच कराने पर यह पॉजिटिव भी आ सकता है। आजकल दिल्ली में ऐसे मामले देखे जा रहे हैं, जब लोग अपने मन से किसी प्राइवेट लैब में जाकर जांच कराते हैं। उनमें कोरोना पॉजिटिव आता है और वह परेशान हो जाते हैं।
चीन से आए लोग रहें अलर्ट
डॉक्टर ने बताया कि सिर्फ उन लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है, जो हाल ही में चीन या कोई अन्य देश गए हों और वहां से लौटे हों। अगर आप ऐसे किसी संक्रमित इंसान से मिले हों या उस इलाके में गए हों, तो अलर्ट रहने की जरूरत है। ऐसे लोगों को लक्षणों पर गौर करना चाहिए और सर्दी, खांसी व जुकाम होने पर डॉक्टर के पास जाना चाहिए। पर जो लोग ऐसी किसी एक्टिविटी में नहीं रहे, वह ना तो जांच कराएं और ना ही डरें। बता दें कि आरएमएल में दो अन्य संदिग्ध मरीज की भी रिपोर्ट निगेटिव आई है, यानी दिल्ली में अभी तक इस वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। अब तक कुल 42 संदिग्ध मरीजों को आरएमएल में भर्ती किया जा चुका है और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें छुट्टी दी गई है।
आम कोरोना वायरस
एनएल63 अल्फा कोरोना वायरस
ओसी43 बीटा कोरोना वायरस
एचकेयू1 बीटा कोरोना वायरस